-
Advertisement
एक दिन की सैलरी आपदा राहत कोष में देगी एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से तबाही मची हुई है। मूसलाधार बारिश से प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हुआ है जबकि कई लोगों को इस आपदा में जान गवानी पड़ी है। ऐसे में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने एक दिन की सैलरी आपदा राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। संकट की इस घड़ी में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है। ड्राइवर यूनियन ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन में चार हजार के करीब ड्राइवर हैं, जो इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़े:कुल्लू से 40,000 पर्यटकों को किया रेस्क्यू, चंद्रताल के लिए निकले सीएम