-
Advertisement
कोरोना भगाने को लगानी है वैक्सीन, वो भी धक्का-मुक्की करके, देखें Live शिमला के हाल
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने एक दिन पहले लोगों को टीकाकरण केंद्रों में अनावश्यक भीड़ ना बढ़ाने की सलाह दी थी। सीएम ने तो सलाह दे दी पर लगता है लोगों ने उसे अनसुना कर दिया तभी तो जुट गए (Mall Road)माल रोड पर कोरोना का टीका लगवाने। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)लगवाने वालों आप इसे उत्साह (Enthusiasm) कहें या कुछ और कि राजधानी शिमला के माल रोड पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ गई। इतना ही नहीं इस भीड़ के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। दरअसल शिमला के मालरोड़ पर टाउन हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है । वहां पर मंगलवार को 45 और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। इसके साथ ही नए शामिल हुए फ्रंट लाइन वर्करों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal में अब तक Corona के 569 केस, 4,226 ठीक-63 की मृत्यु
आज सुबह टाउन हॉल में बनाए गए इस टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ बढ़ी तो जाहिर है धक्का-मुक्की भी हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस को को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लाइन देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग कितनी देर परेशान हुए होंगे। आप को याद होगा कि जब सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोमवार को कुसुम्पटी में 18+ आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने का शुभारंभ किया था तो उस समय उन्होंने टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) में भीड़ ना बढ़ाने की सलाह दी थी। बताया जा रहा है कि इस केंद्र में फ्रंट लाइन वर्कर (Front-Line Workers) अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने आए थे।इसके अलावा 45 या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group