-
Advertisement
मालिकों की तरह कुत्तों को खुशबूदार बनाने के लिए इस महिला ने बनाए परफ्यूम और सेंट, दुनियाभर में है डिमांड
गर्मियों (Summer) में पसीने की बदबू को दूर करने के लिए अधिकतर लोग परफ्यूम और सेंट (Perfumes And Scents) का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तो पूरा साल यानी हर रोज इनका इस्तेमाल करते हैं। इनसानों के बाद अब कुत्ते (Dogs) भी खुशबूदार होने लगे हैं। कैटी रेहम नाम की ब्रिटिश महिला ने इंसानों की तरह कुत्तों को भी खुशबूदार बनाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। उन्होंने खास डॉग्स के लिए कुछ परफ्यूम और सेंट बनाए हैं, जिनके इस्तेमाल से वे अपने मालिकों की ही तरह साफ-सुथरे और खुशबूदार रहेंगे। खुद पेट्स की शौकीन कैटी को ये आइडिया (Idea) अपने जर्मन प्वाइंटर डॉग स्टॉर्म के ज़रिये आया।
यह भी पढ़ें:हर मौसम में हमेशा ठंडी लगती है परफ्यूम, जानिए क्या है कारण
कैटी रेहम को खुशबुओं से खासा लगाव
मिरर (Mirror) की रिपोर्ट के मुताबिक कैटी रेहम को खुशबुओं से खासा लगाव है। ऐसे में उन्होंने पेट डॉग्स को भी स्पेशल महसूस कराने के लिए परफ्यूम बनाया। वे चाहती हैं कि अपने मालिकों की ही तरह डॉग्स भी अच्छे और खास दिखाई दें। मिरर से बात करते हुए कैटी कहती हैं कि उन्हें परफ्यूम से प्यार है, ऐसे में उन्होंने सोचा कि उनका कुत्ता भी क्यों उन्हीं की तरह महक नहीं सकता। डॉग ग्रूमर (Dog Groomer) के तौर पर काम करते हुए उन्हें साल 2015 में ये बात महसूस की और इस पर काम शुरू किया। वे अपने प्रोडक्ट्स को फेसबुक के ज़रिये भी प्रमोट करती हैं।
इंसानों के परफ्यूम ब्रांड से ही मिलते नाम
उनके 20 परफ्यूम के नाम इंसानों के परफ्यूम ब्रांड से ही मिलते-जुलते हैं। बार्क जैकब से लेकर सैवेज डियोग (Savage Deog), डॉग इन मिलियन जैसे नाम से इन मज़ेदार खुशबुओं को वो मार्केट में बेचती हैं। इन परफ्यूम्स की खुशबू इतनी अच्छी है कि ओनर खुद भी इन्हें लगा सकते हैं। उन्होंने डिज़ाइनर डॉग पॉफ्यूम्स (Designer Dog Pofums) बनाने शुरू किए और उन्हें अलग-अलग सैलून के कस्टमर्स को ट्राई करवाया। उन्हें ये काफई पसंद आए। बिजनेसवुमन के तौर पर उन्हें The Pawfume Shop से काफी सफलता हासिल हुई। वे अपने प्रोडक्ट में कुछ भी ऐसा इस्तेमाल नहीं करतीं, जिससे डॉग्स की त्वचा को नुकसान पहुंचें। कैटी अब परफ्यूम के साथ-साथ डॉग्स के लिए मिनिएचर गिफ्ट सेट्स भी तैयार करने लगी हैं, जिसमें मैचिंग शैम्पू और जेल होते हैं। उन्होंने ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट बेचने शुरू किए हैं, जिनकी डिमांड दुनियाभर से आती है। कुत्तों के लिए बने परफ्यूम में एलोवेरा और चैमोमिल ऑयल होता है, जो 3 दिन तक वैसा का वैसा बना रहता हैं।