- Advertisement -
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक कुत्ते (Dog) की वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें कुत्ता अपने मालिक को सबक सिखाता हुआ नजर आ रहा है। कुत्ते की ये मजेदार वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि घर के हॉल में एक कुत्ता खाने के साथ बैठा हुआ है। इसी बीच अचानक एक शख्स कमरे से निकलकर हॉल में आता है, लेकिन इस दौरान गलती से उसका पैर कुत्ते के खाने पर पड़ जाता है और सारा खाना फर्श पर फैल जाता है। इसके बाद शख्स खाने के वापस कटोरे में डाले बिना वहां से चला जाता है और अपना खाना लेकर सोफे पर बैठ जाता है। इसके बाद कुत्ता अपनी जगह से उठकर उसके टेबल पर जंप करता है और उसे सबक सिखाता है। इस दौरान वह शख्स का खाना भी गिरा देता है और उसे अपने पंजों से मारता भी है।
इंस्टाग्राम पर कुत्ते की इस मजेदार वीडियो को @goldensfriend नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है है ना ये बहुत क्यूट। इस वायरल वीडियो को अब तक 61,168 व्यूज और 61.1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स वीडियो पर इमोटिकॉन द्वारा अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा आई लाइक इट। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ये कुत्ता तो बहुत ही स्मार्ट है। उससे भी ज्यादा मजा तब आया जब इसने शख्स को सबक सिखाया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसे डॉगी कहां मिलते हैं, हमें भी चाहिए। मैं हमेशा इसके वीडियोज देखता हूं और हर बार ये कुछ नया करते हुए दिखता है।
- Advertisement -