-
Advertisement

भारत के चुनिंदा शहरों में 27 अगस्त को रिलीज होगी हूग जैकमैन की ‘रिमिनिसेंस’
नई दिल्ली। ह्यूग जैकमैन-स्टारर ‘रिमिनिसेंस'( Hugh Jackman-starrer ‘Reminiscence) भारत के चुनिंदा शहरों में 27 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, जैकमैन ने कहा कि फिल्म स्मृति और पुरानी यादों के विचार की खोज करती है जो संभावित रूप से नशे की लत कि तरह है। इसे फिर से जीएं और बस अतीत में रहें।”इन पात्रों और वर्तमान के भविष्य के लिए इसका क्या मतलब है जब आप अतीत में इतनी आसानी से बच सकते हैं? मुझे लगता है कि हम इस बदलती दुनिया में रहते हैं।”
52 वर्षीय स्टार ने कहा कि हम अभी इस महामारी के बाद की दुनिया में हैं और अब हम बाहर आ रहे हैं। क्या यह एक नई दुनिया है? क्या हम कोशिश कर रहे हैं। जैकमैन को उम्मीद है कि फिल्म उस तरह की है, जहां यादें रखना अद्भुत है, लेकिन इंसानों के रूप में, हमें लगातार नए निर्माण करना पड़ता है। फिल्म निमार्ता लिसा जॉय से वार्नर ब्रदर्स पिक्च र्स की एक्शन थ्रिलर ‘रिमिनिसेंस’ आती है जिसमें रेबेका फग्र्यूसन और थांडीवे न्यूटन भी हैं।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page