-
Advertisement
चोरी की अनोखी घटना आई सामने,दो बेटों सहित पकड़ी गई महिला,जमकर हुआ हंगामा-देखें वीडियों
Rakkar Colony Una: ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ कालोनी (Rakkar Colony Una) में चरागाह में चरने के लिए छोड़ी गई गायों को चोरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना स्थल पर एक महिला को उसके दो बेटों के साथ दबोच लिया गया है। जिन्हें पुलिस (Police) के हवाले करते हुए मामले की बाकायदा शिकायत भी की गई है। पुलिस ने घटना के सम्बंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काबिले गौर है कि इसी क्षेत्र से जून महीने में भी गाय की चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार के चोरी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी किए, जबकि पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला और उसके दो पुत्रों को नामजद किया गया है। पकड़े गए लोग पास के ही गांव समूर खुर्द के रहने वाले हैं।
केसर-लखबीर रोजाना गायों को चरने के लिए चरागाह में आते थे
केसर सिंह और लखबीर सिंह रोजाना अपनी गायों को चरने के लिए गांव की चरागाह में लेकर आते थे। इसी के तहत शनिवार को भी वह शाम के वक्त अपनी गायों को लेकर चरागाह में पहुंचे थे। कुछ देर बाद केसर सिंह को अपने निजी काम के चलते गायों को छोड़कर बाहर जाना पड़ा जबकि उसके साथ गाय चराने वाले लखबीर सिंह को उसने अपनी गायों का ख्याल रखने के लिए कहा। लखबीर सिंह ने केसर सिंह को बताया कि उसकी गाय को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। एक महिला सहित कुछ लोग गाय को गाड़ी में लोड करके भागने की कोशिश में है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रोक लिया गया है। कुछ ही देर में मामले को लेकर हंगामा (Hungama) हो गया और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
पहले भी मवेशियों को चोरी करने की घटनाएं सामने आ चुकी
शिकायतकर्ता केसर सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि यहां पहले भी मवेशियों को चोरी करने की घटनाएं सामने आ चुकी है। पकड़े गए लोगों में से महिला ने अपनी पहचान समूर खुर्द की निवासी सुलिन्द्रा देवी के रूप में बताई, जबकि उसके साथ मौजूद दो युवक विक्रमजीत सिंह और सुनील कुमार उसी के बेटे हैं। मवेशियों को ले जाने के लिए पास के ही गांव बरनोह के रहने वाले बलराम सिंह नामक चालक की गाड़ी को बुला लिया गया था। जबकि आरोपियों ने दो गायों (Cows) को अपनी गाड़ी में लोड कर लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लोग पहले भी इस क्षेत्र में गाय चोरी करने के लिए गाड़ी लेकर घूमते देखे गए हैं।
-सुनैना