-
Advertisement
पिंपल्स की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
बढ़ते प्रदूषण या धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर पिंपल्स (Pimples) आने लगते हैं। अकसर युवा पिंपल्स की समस्या से परेशान रहते हैं। पिंपल्स की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं जो आपकी खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। मौसम बदलने के कारण भी चेहरे पर पिंपल्स (Pimples on Face) हो सकते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं जिनसे पिंपल्स की प्रॉब्लम तो दूर होगी ही साथ ही आपकी स्किन पहले से ज्यादा यंग और ब्यूटीफुल नजर आएगी।
नीम की पत्तियां (Neem Leaves)
नीम, जिसकी पत्तियों से लेकर फल, फूल, बीज, तना मतलब कहें, तो सारी ही चीज़ गुणों से भरपूर होती है। नीम अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। नीम हानिकारक यूवी किरणों, प्रदूषण और पर्यावरण से स्किन को सुरक्षा प्रदान करता है। नीम की पत्तियां आपकी त्वचा के लिए बेहद गुणकारी हैं। नीम में मौजूद विटामिन और फैटी एसिड स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं, जिससे समय से पहले झुर्रियों की समस्या नहीं होती।
यह भी पढ़े:40 की उम्र में भी दिखना हैं जवां तो डाइट लिस्ट में ऐड करें ये 4 चीजें
पुदीने के फायदे (Benefits of Mint)
पुदीना के अलग ही फायदे हैं, पुदीना में विटामिन-A, आयरन, फाइबर मौजूद होता है। इसके साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। पुदीना हानिकारक बैक्टीरिया का सफाया करता है, जो कील-मुंहासों की समस्या के लिए जिम्मेदार होते हैं।
हल्दी के फायदे (Benefits of Turmeric)
हल्दी गुणों से भरपूर है। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। हल्दी का एंटीमाइक्रोबियल प्रभाव कील-मुहांसों से बचाव में सहायक है। हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा का रंगत में सुधार होता है। यहीं नहीं हल्दी के इस्तेमाल से झुर्रियां भी गायब हो जाती है।