-
Advertisement
बर्खास्त कोविड वॉरियर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स का राजभवन के बाहर प्रदर्शन
शिमला। यहां के IGMC अस्पताल से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) और बर्खास्त कोरोना वॉरियर्स (Terminated Covid Warriors) ने सोमवार को राजभवन के बाहर सीटू के बैनर तले मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सीटू (CITU) ने चेतावनी दी है कि अगर इस बर्खास्त कर्मियों को नौकरी पर वापस नहीं रखा गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि अगर सिक्योरिटी गार्ड्स और कोविड वॉरियर्स को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र होगा। उन्होंने कहा कि अभी कर्मचारी गांधी के बताए मार्ग पर चल रहे हैं, लेकिन बात नहीं बनी तो चक्काजाम (Road Block) किया जाएगा और गिरफ्तारियां दी जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को IGMC प्रशासन, ठेकेदार और सीएम के समक्ष भी उठाया गया, लेकिन न्याय नहीं मिला। इसके बाद राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई जाएगी। राज्यपाल को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।