-
Advertisement
वेट लॉस को ना करें इग्नोर, हो सकता है किसी घातक बीमारी का संकेत
अपनी सेहत को लेकर हर कोई बहुत सतर्क रहता है। आज कल तो लोग शरीर को फिट रखने के लिए क्या-क्या नहीं करते। लोग अपने वजन बढ़ाने व कम करने के लिए की कई तरह की चीजें करते हैं। कुछ लोग वजन घटाने के लिए डाइटिंग, जिम, एक्सरसाइज व सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं। जबकि कुछ लोगों का बिना मेहनत किए या सप्लीमेंट्स लिए ही वेट कम होना शुरू हो जाता है। अचानक वजन कम होना शारीरिक समस्याओं का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पेट से गुड़गुड़ की आवाज आना, हो सकता है जानलेवा बीमारी का संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर का वजन साल भर में कई सामान्य कारणों के कारण कम-ज्यादा होता रहता है, लेकिन अगर अचानक बिना किसी कारण शरीर का वजन 6 से 12 महीने के अंदर कम होने लगता है तो यह चिंताजनक हो सकता है। इस दौरान थकान व भूख ना लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिसका कारण कुपोषण (malnutrition) हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते बहुत ज्यादा वजन कम होने की समस्या पर उचित उपचार करना चाहिए। डॉक्टरों के अनुसार, अचानक शरीर का वजन बहुत ज्यादा कम होने का कारण थायराइड ग्रंथि के ज्यादा सक्रिय हो जाने या कम सक्रियता का ज्यादा इलाज होने पर, कुछ खास दवाइयों के सेवन, डिप्रेशन, दिल, किडनी, फेफड़े और लिवर की बीमारी, रयूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी लंबी बीमारी, छिपी हुई डायबिटीज, शराब व ड्रग्स की लत, दांत गिरने या माउथ अल्सर जैसी मुंह की बीमारी, टीबी, एड्स, कैंसर, पेट में अल्सर आदि जैसी शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group