-
Advertisement
IIT Mandi में जूनियर्स से रैगिंग करने पर 10 सीनियर छात्र निलंबित, 72 पर हुई कार्रवाई
आईआईटी मंडी (IIT Mandi) में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पार्टी के बहाने सीनियर्स ने जूनियर्स को बुलाकर मुर्गा बनाया, कई घंटे खड़ा रखा साथ ही उठक बैठक भी करवाई गई। हालांकि ये सारा प्रकरण गत माह का है और इसके बाद जब मामला सामने आया तो संस्थान प्रबंधन ने अपने स्तर पर एक्शन लिया। मामले की जांच करवाई गई और 10 सीनियर छात्रों को निलंबित कर उनसे छात्रावास खाली करवा लिया है। इन में से तीन सीनियर छात्र संगठन के पदाधिकारी भी थे। उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा इस प्रकरण में शामिल 72 अन्य सीनियर पर 15000-15000 रुपये जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अभिभावकों को संस्थान में तलब किया गया है। सूत्रों के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई थी। आइआइटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने 20 अगस्त को रैगिंग लेने वाले सभी छात्रों को एक मेल भेजा था। जिसमें इन छात्रों द्वारा लक्ष्मण रेखा को पार करने का जिक्र किया गया था।
एंटी रैगिंग कमेटी निलंबन की सिफारिश की
जानकारी के अनुसार विभिन्न ट्रेड के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को मीटिंग एंड ग्रीटिंग के बहाने अपनी कक्षा में बुलाया। परिचय करने के बाद उन्हें मुर्गा बनने को कहा गया। मुर्गा बनाने के बाद दीवार की ओर मुंह कर कई घंटे तक खड़ा रखा। साथ में उठक बैठक करवाई गई। कुछ दिनों के बाद जब मामला संस्थान प्रबंधन के संज्ञान में आया तो इसकी जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी सीनियर की पहचान की गई। एंटी रैगिंग कमेटी के पास जब मामला गया तो जांच में आरोप सही पाए गए। एंटी रैगिंग कमेटी ने निलंबन, छात्रावास खाली करवाने व जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। इसके आधार पर आरोपित सीनियर छात्रों पर कार्रवाई हुई है। हालांकि इस मामले में संस्थान प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group