-
Advertisement
कोरोना की पड़ रही है मार, उस पर Bank करेंगे मई में कुछ इस तरह परेशान
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहे देशवासियों के लिए इन दिनों कोई ना कोई परेशानी आए दिन सामने खड़ी रहती है। हालांकि,जिस परेशानी की हम बात करने जा रहे हैं,वह इतनी बड़ी तो नहीं लेकिन आमजन को कई मर्तबा इससे भी मानसिक तनाव से जूझना पड़ता है। हम बात कर रहे हैं मई माह में बैंकों (Banks) में होने वाली छुट्टियों की। कुल मिलाकर मई में एक के बाद एक छुटिृटयां होंगी। इसलिए आप समय रहते अपना काम निपटा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः इनकम टैक्स फॉर्म में 15G/15H के क्या हैं फायदे-बस आपको ये करना होगा

मई माह में कुल मिलाकर बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें पहली मई को महाराष्ट्र दिवस-मई डे है, इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है। कुछ राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं,दो मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां (Holiday)होती हैं जो स्थानीय स्तर पर ही प्रभावी होती हैं। क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव देशभर में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं।
बैंक हॉलिडे के अलावा आठ व 22 मई को दूसरा व चौथा शनिवार पड़ रहा है। इस दिन भी बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। इसके अलावा 2, 9, 16, 23 व 30 मई को रविवार की छुट्टी होगी। यही नहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Bank Association)ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। मतलब आमजन के लिए बैंक केवल 4 ही घंटे खुलेंगे। कोरोना से पार पाने तक इस व्यवस्था को बनाए रखने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
