-
Advertisement
हिमाचल: चार माह अस्पताल में रहने के बाद जिंदगी की जंग हारा फौजी
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला का जवान अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया। करीब चार माह तक अस्पताल में रहने के बाद भी 26 साल का फौजी टीका राम लंबे संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया।। फरवरी माह में पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में जवान घायल हो गया था। जिसके बाद वह दिल्ली के सेना अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आया 20 साल का युवक; गई जान
मात्र 7 महीने की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार की पृष्ठभूमि सेना व पुलिस से जुड़ी है। शिलाई उपमंडल की झकाण्डों पंचायत का रहने वाला टीका राम उस समय सड़क हादसे में घायल (Injured) हो गया था, जब वो पठानकोट से छुट्टी लेकर घर आया था। हादसे में घायल होने के बाद से ही 26 वर्षीय टीका राम कोमा में था। पुलिस में तैनात बड़े भाई दिनेश ने बताया कि सड़क हादसे में उसे स्पाइनल इंजरी हुई थी। चार भाई-बहनों में टीका राम सबका लाडला इसलिए भी था, क्योंकि वो सबसे छोटा था। भारतीय सेना के जवान (Indian army jawan) की पार्थिव देह को दिल्ली से वापस पैतृक गांव लाया जा रहा है। चार महीने तक जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ने वाले फौजी के निधन पर समूचे शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…