-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर : LoC पर सेना ने ढेर किए तीन घुसपैठिए, मुठभेड़ में 4 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिला में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने एलओसी (LoC) पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई के दौरान चार सैन्य कर्मी भी घायल हुए हैं। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए एलओसी के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) के खौर क्षेत्र में मंगलवार शाम से भारी गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार मारे गए आतंकवादियों के शव अभी भी एलओसी के पाकिस्तान की तरफ पड़े हैं और उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें: लगातार सातवें दिन Pakistan ने की सीमा पार से गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया जवाब
यह पाकिस्तान की ओर से इस साल का सबसे बड़ा सीजफायर वॉयलेशन (Ceasefire violations) है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर रातभर फायरिंग की थी। फायरिंग का केंद्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ सेक्टर था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए थे। उसके तीन सैनिक घायल भी हुए थे। इससे पहले नौशेरा सेक्टर में भी सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक मार गिराए थे।