-
Advertisement
भारतीय फोटो जर्नलिस्ट की अफगानिस्तान में हत्या, कवरेज के लिए गए थे दानिश सिद्दीकी
अफगानिस्तान में एक दुखद घटना सामने आई है। कंधार में दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) नाम के एक भारतीय फोटो पत्रकार (Indian Photojournalist) की हत्या कर दी गई है। पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स से जुड़े हुए थे और अफगानिस्तान की ताजा गतिविधियों पर कवरेज के लिए कुछ दिनों से वहां पर गए थे। उनकी मौत पर अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत फरीद मामुंदजे ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पहले ही उनकी मुलाकात दानिश से हुई थी।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर दोबारा विचार करे यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सोमवार तक का समय
दानिश की मौत अफगान सेना और तालिबान के बीच हुई गोलीबारी (Firing) के दौरान हुई है। उनको इस दौरान गोली लग गई थी। 40 वर्षीय दानिश गोलीबारी के दौरान कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में ही थे। वह पिछले कुछ समय से कंधार में ही काम कर रहे थे। मुंबई के रहने वाले दानिश ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से इक्नोमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद यही से ही उन्होंने मास कम्यूनिकेशन का कोर्स भी किया था। उन्होंने अपना करियर एक टीवी पत्रकार के रूप में शुरू किया था। इसके बाद फिर उन्होंने फोटो पत्रकार के रूप में खुद को मजबूती के साथ इस फील्ड में खड़ा किया था।