-
Advertisement
यदि आप दसवीं पास हैं तो रेलवे में है नौकरी का मौका, यहां जानिए पूरी डिटेल
अगर आप दसवीं पास (10th pass) हैं और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरी मौका है। भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के 6265 वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस 3150 पद और ईस्टर्न रेलवे में 3115 पदों की भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योग्यता महज दसवीं 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की होनी चाहिए। वहीं इसके लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष (Minimum age 15 years and maximum age 24 years) रखी गई है। इसके साथ ही आवेदक के पास एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। वहीं इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। केवल जमा कराए गए प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद (After verification of certificates) ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसी के बाद ही सेलेक्शन होगी। इसके लिए आवेदकों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में होने जा रही है 47 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल
क्या चाहिए पात्रता
- कैंडीडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों (50% marks) के साथ दसवीं पास की हो।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए ।
- आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग (OBC Category) के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई हैए जबकि दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट प्रदान की गई है।
इस प्रकार होगी चयन प्रक्रिया :
कैंडीडेट्स की सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) के आधार पर होगी। सबसे पहले आवेदक को को डीवी के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद योग्यता और आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर उनका चयन होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा।
ऐसे करिए अपना आवेदन :
- आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://https://rrcer.com/sr.indianrailways.gov.in/ पर जाएं
अब उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें - इसके बाद उम्मीदवार विवरण दर्ज करें
- अब उम्मीदवार ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर (Email ID / Mobile Number) आदि सहित अन्य जानकारी दर्ज करें
- उम्मीदवार अपनी वरीयता चुनें
- इसके बाद उम्मीदवार स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आय दस्तावेज अपलोड करें
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
- अंत में अभ्यर्थी फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group