-
Advertisement
महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने मलेशिया को 9-0 से हराया
मस्कट। महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Women’s Asia Cup Hockey Tournament) के अपने पहले मैच में भारत ने मलेशिया (Malaysia) को 9-0 से रौंद दिया। फॉरवर्ड वंदना कटारिया, नवनीत कौर और शर्मिला देवी ने एक-एक गोल किए। भारत (India) ने टूर्नामेंट में और बाद में होने वाले विश्व कप में एक स्थान हासिल करने के लिए यहां सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जीत हासिल की। वंदना कटारिया ने 8वें और 34वें मिनट में, नवनीत ने 15वें और 27वें मिनट में और शर्मिला ने 46वें और 59वें मिनट में गोल किया, जबकि अनुभवी दीप ग्रेस एक्का 10वें मिनट, लालरेम्सियामी 38वें मिनट और मोनिका 40वें मिनट में एक-एक गोल किया, जिससे भारत यहां मैच जीत गया। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल का आनंद लिया। मलेशिया ने पहले हाफ में कुछ आक्रमण शॉट लगाए।
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे मैच में भी हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने सात विकेट से से दी मात
कप्तान सविता (Captain Savita) को उनके फॉरवर्ड से ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पिछले 17 मैचों में भारत मलेशिया से कभी नहीं हारा है। खिलाड़ियों ने जल्दी बढ़त बना ली और पूरे मैच में मलेशियाई खिलाड़ियों को दबाव में बनाए रखा। हालांकि यह टूर्नामेंट (Tournament) का उनका पहला मैच था और कुछ महीने पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के बीच में ही उन्हें पीछे हटना पड़ा था। भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने खेल में अच्छा समन्वय दिखाया। कुल मिलाकर यह एक अच्छा प्रदर्शन था और रविवार को एशियाई खेलों के विजेता जापान (Japan) के खिलाफ अगले मैच में भारतीय हॉकी टीम खेलेगी।
….आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page