-
Advertisement

इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन्फोसिस में मिलेगा 55,000 लोगों को रोजगार
देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ( IT company Infosys)में भला कौन नौकरी(Jobs) नहीं करना चाहेगा। अगर आप का भी यह सपना है कि आप इस कंपनी में नौकरी करें तो आप का यह सपना पूरा हो सकता है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट के साथ साथ कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे युवाओं को नौकरी के अवसर देने जा रही है। साल 2022- 23 में इन्फोसिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी कैंपसों से 55,000 स्नातकों की नियुक्ति कर सकती है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में मिलेगी नौकरी, 21 फरवरी को रोजगार कार्यालय में होंगे कैंपस साक्षात्कार
इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख के अनुसार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और विज्ञान स्नातकों ( engineering and science graduates)के लिए शानदार अवसर हैं, लेकिन उन्होंने उनसे यह समझने को कहा कि यह एक ऐसा करियर होगा जहां उन्हें कम अवधि में नये कौशल सीखने होंगे। आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा कि वे अगले साल यानी 2022-23 में 55, 000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे। उनका कहना था कि इन्फोसिस 2021- 22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और यह नौकरी चाहने वाले नए स्नातकों के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है।
पारेख ने कॉलेज छात्र-छात्राओं से कहा कि अवसर की कमी नहीं है, लेकिन उनसे कम समय में नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है।अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है. लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर तीन से पांच साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए।