- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बिना रजिस्ट्रेशन एंट्री को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा अभी भी इंटरस्टेट बस सर्विस (Inter State Bus Service) शुरू नहीं की गई है। इस सब के बीच इंटरस्टेट बस सर्विस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को एसओपी (SOP) तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।
बतौर रिपोर्ट्स, अधिसूचना को संबंधित विभागों के मुखियाओं और जिलाधीशों को भी भेज दिया गया है। बताया यहां तक जा रहा है कि पर्यटन विभाग द्वारा कुछ ही घंटों में एसओपी का खाका तैयार कर दिया गया है। जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा इस आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद प्रदेश से बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाई जा सकेंगी।
इससे पहले जिला हमीरपुर में एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार से इंटर स्टेट बस सर्विस को लेकर एसओपी (SOP) जारी होने के बाद इसे तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा है कि सरकार के द्वारा जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter-State Bus Service) को शुरू करने के लिए पहल की जाएगी और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को कोरोना माहमारी के दौरान काफी घाटा हुआ है। वहीं लोगों में भी कोरोना को लेकर काफी खौफ बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एचआरटीसी निगम की बैठक आयोजित कर सरकार के समक्ष मुद्दे को रखा जाएगा और हरी झंडी मिलते ही इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
- Advertisement -