-
Advertisement
ना बैंड बजाया ना पगड़ी बांधी
मंडी। वर्ष 2021 का अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव( International Shivaratri Festival) देव परंपराओं के निर्वहन के साथ संपन्न हो गया। समापन मौके पर ना तो बैंड-बाजा बजाया गया और ना ही किसी को पगड़ी बांधी गई। सांसद राम स्वरूप शर्मा ( MP Ram Swaroop Sharma) के निधन के चलते सभी प्रकार के सरकारी और प्रशासनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था, जिस कारण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor Bandaru Dattatreya) समापन समारोह में शामिल होने यहां नहीं आए।
बता दें कि इस सात दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सीएम जबकि समापन राज्यपाल के हाथों होता है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर( DC Mandi Rigved Thakur) पहाड़ी टोपी पहनकर कुछ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय से निकलकर राज माधव राय मंदिर पहुंचे और यहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सिर्फ देवी-देवता और देवलु ही शामिल हुए।
इसके अलावा पुलिस बैंड, पुलिस और अन्य प्रकार की टुकड़ियां या फिर प्रदर्शनियां इसमें शामिल नहीं की गई। शहर भर का चक्कर काटने के बाद यह शोभायात्रा पड्डल मैदान पहुंची जहां पर डीसी मंडी ने सात दिवसीय महोत्सव के विधिवत समापन का ऐलान किया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महोत्सव का आयोजन करना अपने आप में बड़ी चुनौती थी और इसमें सभी ने अपना सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने महोत्सव के सफल समापन पर सभी को बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ एडीसी मंडी श्रवण मांटा, एसडीएम सदर निवेदिता नेगी, एसी टू डीसी संजय कुमार और एएसपी मंडी आशीष शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।