-
Advertisement
विदेश मंत्रालय में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो 15 फरवरी है लास्ट डेट
जो लोग केंद्र सरकार के मंत्रालयों में इंटर्नशिप( Internship) करना चाहते हैं, उन सब के लिए एक अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय ( Ministry of External Affairs)की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एमईए इंटर्नशिप प्रोग्राम( MEA Internship Program) के पहले सत्र शुरूआत इस वर्ष की है। मंत्रालय में एमईए इंटर्नशिप पॉलिसी 2022 के अनुसार आम जन में विदेश नीति की समझ विकसित करने और अन्य उद्देश्यों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को इंटर्न के तौर पर काम करने का अवसर दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप की अवधि एक से तीन माह तक होगी और इस दौरान 10 हजार रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां होने वाली सेना भर्ती स्थगित, जल्द घोषित होगी नई डेट
पहले इंटर्नशिप के तहत 75 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय के इंटर्नशिप पोर्टल, internship.mea.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वैसे तो आवेदन की प्रक्रिया पहली फरवरी से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। सभी उम्मीदवार अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर करते हैं।
शैक्षणित योग्यताः अभर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना जरूरी है। हालांकि फाइनल ईयर के ऐसे अंडर-ग्रेजुएट स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें डिग्री पूरी करने के लिए अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप करनी होती है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु इंटर्नशिप के वर्ष में 31 दिसंबर को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयनः इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की स्क्रूटिनी के बाद इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों की लिस्ट 18 फरवरी को जारी की जाएगी। इंटरव्यू 22 से 24 फरवरी के बीच होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 28 फरवरी को जारी की जाएगी। इंटर्नशिप 1 अप्रैल 2022 से शुरू होगी।