- Advertisement -
कोविड-19 के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ( Himachal Pradesh Board of Technical Education) ने जनवरी माह में आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की थी। कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामलों को देखते हुए बोर्ड की ओर से ये परीक्षाएं ( Exams) इस माह से आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। ये परीक्षाएं 14 फरवरी से संचालित की जाएगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा को अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा जनवरी माह में आयोजित होने वाली ऑड सेमेस्टर (odd semester) की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी।
बोर्ड ने इन परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। पाठ्यक्रम एन 2017 के तहत समेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी 2022 तथा थ्योरी परीक्षाएं 23 फरवरी 2022 से संचालित करवाई जाएंगी। पाठ्यक्रम एन-2017 के तृतीय समेस्टर व पंचम समेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं सात फरवरी तथा थ्योरी परीक्षाएं 14 फरवरी से संचालित करवाई जाएंगी। इसके अलावा दूसरे, चौथे व छठे समेस्टर की रीअपीयर, प्रथम व दूसरे वर्ष की डी फार्मेसी रीअपीयर तथा पाठ्यक्रम एन-2012 के प्रथम से छह समेस्टर (स्पेशल चांस) के छात्रों की थ्योरी परीक्षाएं भी 14 फरवरी से संचालित करवाई जाएंगी। इस संबंध में सभी सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है तथा सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -