-
Advertisement
बजट सत्रः सदन में गूंजा गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मामला
शिमला। हिमाचल विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मामला गूंजा। शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सिरमौर जिला के गिरि पार क्षेत्र की 144 पंचायतों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने का मामला लंबे समय से चर्चा में है। उत्तराखंड का जौनसार बावर क्षेत्र अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया है। ऐसे में सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को भी जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने पूछा कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए सरकार क्या कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- सीएम बोले, हिमाचल के दो बड़े प्रोजेक्ट से प्रदेश के 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने इसमें कहा कि हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय का दर्जा मिलना चाहिए पिछले दिनों हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए आया था। सरकार ने इस प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना है। सरकार चाहती है कि हाटी समुदाय के लोगों को अपने दूसरे समुदायों की तरह दर्जा मिल जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लंबे समय से रही। तब कांग्रेस को चाहिए था कि इस समुदाय के लोगों को जनजातीय का दर्जा दिलवाने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास करते। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार इस दिशा में काम कर रहे हैं और सरकार सिरमौर जिला के ट्रांस गिरी क्षेत्र के लोगों को जनजातीय का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।
4 राज्यों में बीजेपी की सरकार यथावत
प्रश्नकाल के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पांच राज्यों में हुए चुनावों के शुरूआती नतीजों के देखते हुए कहा कि 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार यथावत है। एक राज्य को छोड़ दें, तो बीजेपी को इन राज्यों के लोगों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी सात-आठ महीने का समय हैं, ऐसे में बीजेपी सरकार रिपीट करेगी।