-
Advertisement
मंडी के रामपाल की शॉर्ट फिल्म “इट इज़ ईज़ी” बढ़ाएगी बेरोजगारों का मनोबल
मंडी। अगर आप बेरोजगार और बेरोजगारी की समस्या से अपना मनोबल खो रहे हैं तो फिर मंडी (Mandi) के रामपाल आपकी इस समस्या के समाधान के लिए आपको एक शॉर्ट फिल्म (Short film)के माध्यम से प्रेरित करने का प्रयास करने वाले हैं। मंडी जिला( Mandi Distt) के नागचला निवासी रामपाल “इट इज़ ईज़ी” के नाम से एक शॉर्ट फिल्म (A short film called “It’s Easy”) बनाने जा रहे हैं जिसमें यह दर्शाने का प्रयास किया जाएगा कि किस तरह से एक बेरोजगार(An unemployed) अपना मनोबल खोता है और फिर उसका मनोबल बढ़ता कैसे है। यह 15 से 18 मिनट की शॉर्ट फिल्म होगी। मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान रामपाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मंडी, बिलासपुर, नाहन और चंडीगढ़ में की जाएगी। बेरोजगारों की ज्वलंत समस्या पर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है ताकि उन्हें कुछ मोटिवेशन दी जा सके।
बेटी बचाओ पर लघु फिल्म बना चुके हैं राम पाल
राम पाल ने बताया कि फिल्म में मंडी और सिरमौर ( Mandi and sirmaur) के कलाकार मुख्य रूप से अपनी अदाकारी के माध्यम से फिल्म को विषय को ज्वलंत करेंगे। मंडी के वरिष्ठ रंगकर्मी जगदीश मांडवी और उनकी पत्नी भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी। बता दें कि रामपाल इससे पहले “एंड ऑफ बिग्निंग’ के नाम से बेटी बचाओ पर लघु फिल्म बना चुके हैं जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 7 अवॉर्ड मिल चुके हैं।