- Advertisement -
रिकांगपिओ। किन्नौर जिले के स्पिलो के पास मंगलवार सुबह 17वीं वाहिनी आईटीबीपी रिकांगपिओ (ITBP Recongpoo) की जीप हादसे का शिकार हो गई। जीप अनियंत्रित होकर ढांक से लुढ़क कर सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में आईटीबीपी के दो जवान लापता हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं की दोनों ही जवान नदी के तेज बहाव में बह गए होंगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, आईटीबीपी और स्थानीय लोग लापता जवानों की तलाश करने में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा (Accident) सुबह करीब साढ़े 11 बजे पेश आया है। जीप रिकांगपिओ से पूह की ओर जा रही थी कि स्पिलो के नजदीक ढांक से नीचे सतलुज (Sutlej river) में जा गिरी। हादसे में जीप में सवार एक चालक और राइफलमैन अभी लापता है। लापता जवानों की पहचान प्रदीप कुमार (29) और डोन्डुप निवासी अरुणाचल प्रदेश के रूप में हुई है। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि की है। जवानों की तलाश जारी है।
- Advertisement -