-
Advertisement

Exclusive : जयराम Cabinet में पहली, तीसरी,छठीं व नौवीं क्लास के लिए वर्दी आवंटन योजना पर लगा सकती है मुहर
शिमला। अनलॉक 1.0 के बीच हो रही जयराम कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) की बैठक में आज अटल वर्दी योजना (Atal vardi yojana) के तहत चर्चा के बाद इसके आवंटन पर मुहर लगने की संभावना है। अति पुख्ता जानकारी के मुताबिक अभी-अभी शुरू हुई जयराम कैबिनेट में पहली, तीसरी,छठीं व नौवीं क्लास के लिए इस वर्दी योजना को मंजूरी दी जानी है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
जयराम कैबिनेट में आज सबसे बड़े मुद्दे के तौर पर बेघरों को 3/2 बिस्वा जमीन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जाने संबंधी नियमों में संशोधन भी होना है। बताया जा रहा है कि इस पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी जाएगी।
कांगड़ा स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (Government Polytechnic Kangra) में विभिन्न पदों को भरे जाने संबंधी चर्चा के बाद मंजूरी दी जानी है। कैबिनेट में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष-सदस्यों के वेतन व सेवा शर्तों का भी निर्धारण होना है।
कैबिनेट में डिजास्टर मैनेजमेंट फंड संबंधी नियम 2005/2011 पर चर्चा होनी है। इसी तरह छठें वित्तीय आयोग के गठन पर भी चर्चा संबंधी मसौदा एजेंडे में शामिल है।