-
Advertisement

जयराम-बिंदल पहु्ंचे किन्नौर, विमल नेगी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया
Vimal Negi: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल आज एचपीपीसीएल (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के दुखद निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने व ढांढस बंधाने के लिए किन्नौर (KINNAUR) पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के कई नेता भी थे। निचार के कटगांव पहुंच कर उन्होंने विमल नेगी की पत्नी, माता और भाई से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। विमल नेगी संदिग्ध हालात में मौत (death under suspicious circumstances) के मामले में परिजन लगातार सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग कर रहे हैं।
विमल के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी का कहना है कि परिवार ने सरकार को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस दौरान पुलिस आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो फिर हम अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार बड़े दुख से गुजर रहा है। इसलिए वह अभी ज्यादा कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।
राज्यपाल से मांगी थी सीबीआई जांच
विमल नेगी की मौ#त मामले की जांच सीबीआई ( CBI)से कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मांग की थी कि एक आईएएस अधिकारी की दूसरा आईएएस अधिकारी जांच कैसे कर सकता है, जहां एफआईआर में विभाग के एमडी पर केस हुआ है, उनमें अधिकारी को नामजद करना चाहिए था। अब तो एमडी (MD)बदल गया है तो केस तो पद के खिलाफ बना जो कि गलत है। बीजेपी ने राज्यपाल के समक्ष सीबीआई जांच (CBI investigation)की मांग भी रखी।
संजू चौधरी