-
Advertisement
Himachal: डॉक्टरों-नर्सों के तबादलों पर लगी रोक, स्वास्थ्य विभाग ने लौटाईं फाइलें; जाने कारण
शिमला। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के टीकाकरण अभियान के चलते हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों और नर्सों के तबादले (Transfer) नहीं होंगे और न ही समायोजन किया जाएगा। डॉक्टरों और नर्सों की जिस जगह ड्यूटी (Duty) लगाई गई है, वह वहीं पर अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 16 जनवरी को हिमाचल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना है। ऐसे में डॉक्टरों और नर्सों (Doctors and nurses) को यहां वहां शिफ्ट नहीं किया जा सकता। यह फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में कल पहुंचेगी कोविशीलड वैक्सीन, प्रथम चरण में 93 हजार डोज मंजूर
स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने मेडिकल कालेजों और जोनल अस्पतालों से तबादलों और समायोजन के लिए आईं सभी फाइलों को वापस लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार को फीडबैक मिला है कि कुछ डॉक्टर और नर्सें कोविड सेंटर (Covid Center) में ड्यूटी करने से गुरेज कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर, नर्सें व पैरामेडिकल स्टाफ अन्य स्थानों जैसे वार्ड, ओपीडी में सेवाएं देना चाहते हैं। सरकार ने हाल ही में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कोविड सेंटरों में ड्यूटियां लगाई हैं। इसके अलावा हाल ही में 200 से ज्यादा नए डॉक्टरों की भी तैनाती कोविड सेंटरों में की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group