- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने चार आईपीएस (IPS) के तबादले किए हैं। हिप्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह कांगड़ा के प्रिंसिपल को बदल दिया गया है। अब डीआईजी (DIG) (क्राइम) बिमल गुप्ता पीटीसी (PTC) डरोह के प्रिंसिपल होंगे। वहीं, वर्ततान प्रिंसिपल डॉ. अतुल फुलझेले को आईजी (IG) (क्राइम) लगाया गया है। यह तबादला आदेश एक अप्रैल से प्रभावी होंगे।
वहीं, डीआईजी साइबर क्राइम औरइकोनॉमिक ऑफेंस संतोष पटियाल को डीआईजी (इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी) धर्मशाला लगाया गया है। बता दें कि डीआईजी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी कार्यालय शिमला से धर्मशाला में स्थानांतरित किया गया है। संतोष पटियाला धर्मशाला में डीआईजी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी के पद पर तैनात होने वाले पहले आईपीएस अधिकारी बने हैं। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे और तैनाती का इंतजार कर रहे जी शिवा कुमार को एसपी एनसीबी, सीआईडी हिमाचल शिमला के पद पर तैनाती दी है। इस बारे आज मुख्य सचिव की और से नोटिफिकेशन जारी हो गई है।
- Advertisement -