-
Advertisement
जयराम ने साधा निशाना- आपदा राहत के बजाय नेता हेलीकॉप्टर में ले रहे हैं सेल्फ़ी
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने एक बार फिर सुक्खू सरकार परे निशाना साधते हुए कहा है कि इस आपदा के समय में सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ राहत और बचाव कार्यों पर होना चाहिए। लेकिन सरकार में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो आपदा में बचाव के लिए आये हेलीकॉप्टर में भी सेल्फ़ी (Selfie in Helicopter) लेने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक दल ने भी अपने एक माह का वेतन (One Month Salary) आपदा प्रभावितों को देने का निर्णय लिया है।
जयराम ने एक बयान में कहा कि अब राहत और पुनर्वास के कार्यक्रमों को गंभीरता के साथ आगे बढ़ाने की ज़रूरत हैं। आपदा की घड़ी में बिलकुल राजनीति नहीं की जानी चाहिये। इस समय राहत और पुनर्वास के कार्यक्रमों में कई विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता होती है। इसलिए मैं सीएम से निवेदन करता हूं कि वह मंत्रालयों और मंत्रियों के परस्पर समन्वय पर ध्यान दें।
यह भी पढ़े:नेगी के बयान पर जयराम का पलटवार, बोले- आरोप लगाने की जगह राहत पहुंचाएं
डीजल पर वैट का असर दिखने लगा है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा में डीज़ल पर वैट बढ़ाने (VAT increased on Diesel) का असर प्रदेश में दिखने लगा हैं। हर चीज महंगी हो रही हैं। माल ढुलाई के महंगे होने से खाने-पीने से लेकर पुनर्वास और पुनर्निर्माण से जुड़ी चीजें भी महंगी हो रही हैं। इसका सीधा असर आम जनता पर भी पड़ेगा और आपदाग्रस्त लोगों पर भी। बीजेपी का हर नेता और कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ा है और उनका सहयोग कर रहा है।