-
Advertisement
शादी की एल्बम पर आधा टिकट? हिमाचल को यह व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए: जयराम
शिमला। सोलन से दिल्ली जा रही एक महिला से HRTC के कंडक्टर ने शादी के एल्बम (Marriage Album) को अलग सामान मानकर आधे टिकट के बराबर 207 रुपए वसूल लिए। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा वायरल (Viral On Social Media) हुआ है। अब राज्य के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि सरकार का काम लोगों को सुविधाएं देने का है, सुविधाएं छीनने का नहीं।
जयराम ने सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) से आम लोगों पर बोझ डालने वाले इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने एक बयान में तंज कसते हुए कहा कि क्या शपथ ग्रहण के बाद सीएम इसी व्यवस्था परिवर्तन (System Change) की बात कर रहे थे? हिमाचल प्रदेश के लोगों को इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए, जहां सरकार के ऐसे जनविरोधी फ़ैसले से लोगों को परेशान होना पड़े। किसी को शादी का एल्बम ले जाने के बदले आधे टिकट का पैसा लिया जा रहा है तो किसी को को दवाओं के पैकेट के कारण अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े:जयराम बोले- सड़कें, बिजली और पानी की बहाली पर फोकस करे सुख सरकार