-
Advertisement
CM जयराम बोले: चमौली आपदा में फंसे हिमाचलियों के लिए उत्तराखंड जा सकती है अधिकारियों की टीम
शिमला। उत्तराखंड के चमौली में हुई प्राकृतिक आपदा (Natural disaster in Chamoli) में अभी तक हिमाचल के 10 लोगों के फंसे होने की सूचना है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि हिमाचल सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) और प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो परिजनों और उत्तराखंड प्रशासन के साथ लाइजन के लिए हिमाचल से अधिकारियों की एक टीम (Officials Team) भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि देर शाम को ताजा अपडेट लेकर स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst:तपोवन टनल में राहत-बचाव अभियान के बीच अभी भी 174 लापता, 32 शव बरामद
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। आज अब तक आई सूचना के अनुसार हिमाचल के 10 लोगों का पता नहीं चल पाया है। हिमाचल सरकार लगातार उत्तराखंड प्रशासन और सरकार के संपर्क में है और प्रदेश के लोगों की सही सलामत घर वापसी के लिए प्रयासरत है।सीएम ने कहा कि अपने परिजनों को ढूंढने उत्तराखंड गए हिमाचल (Himachal) के सभी लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था भी हिमाचल सरकार करेगी। इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने दोबारा मदद का भरोसा देते हुए कहा कि जो जो भी इस दृष्टि से करना आवश्यक होगा, सरकार उन सभी पहलुओं पर काम करेगी। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि उत्तराखंड आपदा में हिमाचल प्रदेश के फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने उनके स्वास्थ्य और अन्य किसी भी मदद के लिए सरकार हर संभव मदद का भरोसा दिया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group