-
Advertisement
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल संदिग्ध आतंकी जहूर अहमद गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu and Kashmir Police) ने टीआरएफ (द रसिस्टेंस फोर्स) के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार( Arrested ) किया है। जहूर अहमद राथर नाम का यह आतंकी पिछले साल कुलगाम जिले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं( Three BJP workers) की हत्या में शामिल था। राथर को जम्मू कश्मीर के सांबा जिला से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने मार गिराया
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 12 और 13 फरवरी की रात को अनंतनाग के सांबा से टीआरएफ के आतंकी जहूर राथर उर्फ साहिल अर्फ खालिद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि टीआरएफ लश्कर ए तैयबा का की एक संगठन है, जिसे आईजीपी ने बना रखा है। राथर पिछले साल कुलगाम में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं औ दक्षिण कश्मीर जिले के फुर्रा में एक पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल था। कुलगाम के बाइके पोरा इलाके में पिछले साल 29 अक्टूबर को तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं फिदाहुसैन , उमेर रशिद और उमर रमजान की हत्या कर दी थी।