-
Advertisement
जापान के पीएम फुमियो की रैली में ब्लास्ट, बाल-बाल बची जान-हमलावर पकड़ा गया
जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Japan PM Fumio Kishida) आज सुबह बाल.बाल बच गए। उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका (Smoke Bombs Were Blasted) किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा.तफरी मच गई। इसी बीच, सुरक्षा बलों ने पीएम को सुरक्षित बाहर निकाला व संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया।
🚨Video: Japan PM Fumio Kishida safely evacuated after what appears to be smoke bomb thrown at him.pic.twitter.com/zE56A8OfI4
— The Calvin Coolidge Project (@TheCalvinCooli1) April 15, 2023
उप.चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने आए थे
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किशिदा वाकायामा शहर (Wakayama city) में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वो इस महीने के अंत में होने वाले उप.चुनाव के लिए अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंडिडेट के समर्थन में भाषण देने वाले थे। उसी दौरान ब्लास्ट हो गया। घटना के वायरल हो रहे फोटो.वीडियो में लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक फोटो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर (Suspected Attacker) को पकड़ रहे हैं। वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं।