-
Advertisement

हमीरपुर की इस पंचायत की आर्थिकी बढ़ाएगा जापानी फल, कुल्लू से मंगवाए पौधे
हमीरपुर। जिला हमीरपुर (Hamirpur) की ग्राम पंचायत उखली के तहत आने वाले जरल, फाफन और सनेड गांव में पंचायत उप प्रधान सुशील ठाकुर के माध्यम से जापानी फल के पौधों (Japanese fruit plants ) का वितरण किया गया। बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह पौधे कुल्लू की एक नर्सरी से लाए गए हैं। पंचायत उप प्रधान ने जहां स्वयं तथा लोगों के माध्यम से इन पौधों का वितरण करवाया। वहीं ग्रामीणों से अपील की कि इन पौधों की सही ढंग से देखभाल करें। यदि ग्रामीण इन पौधों की सही ढंग से देखभाल करेंगे तो निश्चित तौर पर यह पौधे आर्थिकी सुदृढ़ करने का साधन बनेंगे।
बागवानी विभाग से संपर्क स्थापित करने के बाद पंचायत उप प्रधान सुशील ठाकुर (Panchayat Up Pradhan Sushil Thakur) ने इन पौधों को विशेष तौर पर मंगवाया है। इन पौधों की खासियत यह है कि इन पर कोहरे का कोई विपरीत असर नहीं पड़ता। इसलिए इन पौधों को आसानी से जमीन में रोपित कर इनसे बेहतर फल प्राप्त किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि विशेष तौर पर मंगवाया गया जापानी फल का यह पौधा बड़ा होकर क्विंटल के हिसाब से फल देगा। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने का साधन बनेगा।
यह भी पढ़ें-सीएम सुक्खू के गृह जिला की बदलेगी तस्वीर, नगर परिषद हमीरपुर ने तैयार किया खाका
ग्राम पंचायत उखली के उप प्रधान सुशील ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पहले बागवानी विभाग (Horticulture Department) से संपर्क स्थापित किया था। संपर्क स्थापित करने के बाद सर्दी के मौसम में जापानी फल के पौधे लगाए जाने पर सहमति बनी। कुल्लू से 700 पौधे मंगवाए गए हैं जो कि पंचायत के हर घर में दिए जाएंगे। अब तक गोटा, फाफन, सनेड और जरल गांव में इनका वितरण किया गया है। बचे हुए गांव में भी जल्द ही यह पौधे वितरित कर दिए जाएंगे।