-
Advertisement
Himachal के जवान की ग्लेशियर की ठंड ने ले ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम
ऊना। ग्लेशियर की ठंड ने हिमाचल (Himachal)के एक जवान की जान ले ली। जवान ने कमांड अस्पताल चंडीगढ़ (Command Hospital Chandigarh) में मंगलवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि हिमाचल के ऊना (Una) जिला के मुबारिकपुर के 42 वर्षीय हवलदार शमशेर सिंह भारतीय सेना (Indian Army) 18 ग्रेनेडियर में तैनात था। हवलदार शमशेर सिंह ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर (Glacier) में तैनात थे। वहीं पर उनका अचानक बाजू सुन्न हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे उसके शरीर के अन्य अंग भी सुन्न होने शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें: #Himachal में दो और हादसे, पिता और दो मासूम बेटियों सहित 5 की गई जान
जवान को इलाज के लिए कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती किया गया। जहां डेढ़ साल तक जवान जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और आखिरकार देर रात उनकी मौत हो गई। मौत का समाचार आते ही मुबारिकपुर में शोक की लहर से सन्नाटा छा गया। हवलदार शमशेर सिंह पुत्र प्यारा सिंह भारतीय सेना 18 ग्रेनेडियर में तैनात था। 23 वर्ष सेवाकाल उपरांत मंगलवार रात हवलदार शमशेर सिंह की मृत्यु का समाचार मिलते ही उनके गांव मुबारकपुर में शोक की लहर से दौड़ गई है। शमशेर सिंह के घर में उनके माता-पिता, पत्नी और एक बेटा और बेटी हैं। बुधवार को उनकी पार्थिव देह गांव में पहुंचने की उम्मीद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group