-
Advertisement
हिमाचल: स्कूली छात्र को पीटने वाले जेबीटी शिक्षक पर गिरी गाज, किया सस्पेंड
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में प्राथमिक पाठशाला के छात्र को पीटने वाले जेबीटी शिक्षक (JBT Teacher) पर गाज गिरी है। इस जेबीटी शिक्षक को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है। वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल कर दी गई है। अब विभाग इस शिक्षक को पेनल्टी लगाएगा। आरोपी शिक्षक की इंक्रीमेंट भी रोकी जा सकती है। बता दें कि करीब तीन सप्ताह पहले हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के एक स्कूल में जेबीटी शिक्षक द्वारा छात्र को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें: रामपाल के अनुयायियों पर फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, किताबों में भी लिखी अश्लील भाषा
यह मामला शिक्षा खंड बनीखेत के एक प्राइमरी स्कूल से सामने आया था। इस मामले की शिकायत चाइल्ड लाइन से की गई थी। शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड लाइन (Childline) ने शिक्षा विभाग (Education Department) को इसकी जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसका मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनीखेत निर्धारित किया है। उधर, कार्यकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा (Chamba) सुधीर सहगल ने बताया कि बीते दिनों यह मामला सामने आया था। शिक्षक को सस्पेंड करने के बाद चार्जशीट फाइल कर दी गई है। आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page