-
Advertisement
हिमाचल: खड्ड का सीना छलनी कर रही जेसीबी जब्त, ऑपरेटर गिरफ्तार
जवाली। हिमाचल में खनन माफिया लगातार खड्डों और नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिला के जवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहां पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी (JCB) मशीन को जब्त किया और और ऑपरेटर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। हालांकि उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ऑपरेटर हरियां के पास ही खड्ड में अवैध खनन कर रहा था। जेबीबी ऑपरेटर लाडी निवासी वासा तहसील नूरपुर का रहने वाला है। जानकारी देते हुए डीएसपी जवाली (DSP Jawali) सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एसआइ रामपाल हरियां में गश्त पर थे।
हिमाचल: सड़क ठेकेदारों को लाखों का चूना लगाने वाला ठग राजस्थान से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
इसी दौरान हरियां क्रशर के पास एक जेसीबी मशीन से अवैध रूप से चोरी छिपे खनन किया जा रहा था। जिसपर पर कार्रवाई करते हुए मौका कर जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया तथा आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। अवैध खनन (illegal mining) करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिस भी व्यक्ति के पास अवैध खनन व नशा तस्करों की कोई जानकारी है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ा नशे का कारोबार: डेढ़ किलो चरस और साढ़े 6 किलो चूरा पोस्त के साथ तीन धरे
बता दें कि एसपी कांगड़ा (SP Kangra) डाक्टर खुशहाल शर्मा के दिशा निर्देश पर अवैध खनन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीमें जहां पर खनन होता है ऐसी जगहों पर दबिश दे रही हैं। हालांकि लोग अल सुबह व रात के समय भी अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी सूचना लोग पुलिस को देते हैं। पुलिस भी कार्रवाई करती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page