-
Advertisement
JOA (IT) 817 अभ्यर्थियों ने दी चेतावनीः रिजल्ट नहीं निकाला तो आत्मदाह को होंगे मजबूर
JOA IT 817 Candidates Strike: हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ( HPRCA) के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए जेओए आईटी 817 अभ्यर्थियों (JOA IT 817 Candidates)ने अब आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थियों का हमीरपुर राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन (Hunger Strike)एक सप्ताह से जारी है। वहीं अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाए अन्यथा राज्य चयन आयोग के कार्यालय के बाहर आत्मदाह (Self-immolation)करने को मजबूर हो जायेंगे। पोस्ट कोड 817 के तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में जेओए के 1855 पद भरे जाएंगे और इसके लिए 5600 अभ्यर्थियों को परिणाम का चार साल से इंतजार है। बता दें कि प्रदेश के करीब 5600 अभ्यर्थियों का परिणाम पिछले चार सालों से लटका हुआ है।
बेटियों को रिजल्ट के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा
वहीं अभ्यर्थी शिल्पा ने बताया कि लंबे अरसे से अपने रिजल्ट घोषित (Result Declared)करने की राह देख रहे थे। लेकिन अभी तक आयोग ने उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया है। जिस कारण उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने सरकार और आयोग से मांग की है कि जल्दी से जल्दी उनका रिजल्ट घोषित किया जाए। वहीं जिला बिलासपुर के नमहोल आई अभ्यर्थी पूजा शर्मा ने बताया कि जहां सरकार बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा देती है। लेकिन आज बेटियों को अपने रिजल्ट के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है।
कोई व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ
वहीं राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन (Hunger strike)पर बैठे हुए रजत जरियाल ने बताया कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu)सत्ता में आने से पहले व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते थे। लेकिन कोई व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले ही उन्हें बताया गया कि आयोग द्वारा उनका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन आज दिन तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। अगर सरकार ने रिजल्ट घोषित नहीं किया तो वह राज्य चयन आयोग( Rajya chayan Aayog) के बाहर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अभ्यर्थी अमित शर्मा ने चयन आयोग को चेताते हुए कहा कि अगर परिणाम नहीं निकाला गया तो आत्मदाह करने के लिए अभ्यर्थी मजदूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बार बार आश्वासन देकर अभ्यर्थियों को भेजा जा रहा है, लेकिन इस बार परिणाम निकलने के बाद ही अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर से हटेंगे।
– अशोक राणा