-
Advertisement
नड्डा बोले: अपने आसपास नाराज लोगों की दूर करें नाराजगी, आजाद चुनाव ना लड़की की अपील
हमीरपुर/ धर्मशाला। बीजेपी के पंच परमेश्वर सम्मेलन (Panch Parmeshwar Conference) में हमीरपुर पहुंचे जेपी नड्डा ने जन प्रतिनिधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। यही यही नही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत करवाने का भी आहवान किया। उन्होंने 17 विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचे बीडीसी सदस्योंए पंचायती प्रकोष्ठए नगर निकाय और पदाधिकारियों के साथ बंद हॉल में वार्ता की। नड्डा ने कहा कि जो भी चेहरा तय होगाए उसकी जीत सुनिश्चित बनाने के लिए केवल पार्टी के चुनाव चिन्ह को ही देखें।
यह भी पढ़ें: सदर हमीरपुर सीट पर छह ब्राह्मण नेता चाहवान, कोई आजाद चला, तो किसी को दिग्गजों पर मान
नड्डा ने कहा कि अपने आसपास नजर रखें। अगर कोई नाराज है, तो वह क्यों नाराज है और उसकी कैसे और किसके कहने पर नाराजगी दूर की जा सकती है पर बात का पता करें। उन्होंने कहा कि इस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि हर एक चुने हुए प्रतिनिधि को अपने आसपास 200 लोगों को प्रतिनिधि बनाना है। इसमें यदि वह प्रयास करेगा तो डेढ़ सौ तक तो उसका आंकड़ा पहुंचेगा ही। चुनाव को अपना चुनाव समझें और ईमानदारी के साथ इसमें जुट जाएं। वहीं एक सवाल के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव लड़ने का हर व्यक्ति को अधिकार है। लोकतंत्र में बहुत सारे लोग चुनाव लड़ने की इच्छा भी रखते हैं। यह उनका अधिकार है। लेकिन कौन चुनाव लड़ सकता है यह फैसला पार्टी तय करती है। उन्होंने अपील की कि कोई भी बीजेपी से आजाद चुनाव ना लड़े। उनका यही प्रयास रहेगा। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
शाहपुर में नड्डा ने भरा जोश, कहा- अपने इलाके में ना लगने दें सेंध
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव उनकी साख का सवाल बन गए हैं। इसी के चलते हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) प्रचार का जिम्मा उन्होंने खुद अपने कंधों पर ले लिया है। इसी के चलते वह रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे हैं। जेपी नड्डा (JP Nadda) 12 बजे के करीब कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे शाहपुर (Shahpur) विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।
यह भी पढ़ें:Breaking: मोदी की रैली से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुरेश चंदेल
शाहपुर में नड्डा ने पंच परमेश्वर सम्मेलन (Panch Parmeshwar Sammelan) को संबोधित किया। नड्डा ने कहा मुझे आपके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसलिए मैं आप लोगों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक दल ऐसे ही बड़ा नहीं बन जाता इसके लिए वर्षों की मेहनत और कार्यकर्ताओं की साधना होती है। उन्होंने कहा कि बाकी दल जितनी जनसभा नहीं कर पाते हैं उससे बड़ी हमारी बैठक होती है। इसका कारण हमारे कार्यकर्ता हैं। नड्डा ने कहा कि आज जो आप लोग यहां कुर्सी पर बैठे हैं उसके लिए आपने भी साधना की है।
नड्डा ने कहा कि बीजेपी (BJP) भगवान रधुनाथ जी का रथ है, ऐसे ही चलता रहेगा। इस रथ को खींचने में आपने कितना सहयोग दिया ये सोचें। परिणाम के बाद सभी लोग बताएं कि अपने यहां उन्होंने पार्टी को कितने वोट दिलाए। हर प्रतिनिधि का अपना एक हलका है, उस हलके से कितने वोट दिलवाए, इसके बारे में सोचें। नड्डा ने कहा कि मैं एक ऑडिटर हूं सबके काम का हिसाब रखता हूं। वहीं जगत प्रकाश नड्डा ने उनके इलाके में की जाने वाली सेंधमारी को लेकर चौकन्ना रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि चुनाव में अपने इलाके में सेंध ना लगे। राजनीति में चौकन्ने होना पड़ता है। कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं, लक्ष्य को साधने का माध्यम है।
इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया के अलावा विधायक विशाल नैहरिया, विधायक पवन काजल, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, विधायक बलदेव ठाकुर, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा कूका, संजय शर्मा व अन्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर भी भारी संख्या में लोग नड्डा से मिलने आए थे। ऐसे में एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जेपी नड्डा खुली जीप में सवार हुए और मुख्य हाईवे तक खुली जीप में आए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group