-
Advertisement
मेरे नाम से ‘चंगु-मंगू गैंग’ फेक अकाउंट से फैंस को मैसेज कर रहा है: कंगना
मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने यहां के साइबर ब्रांच को शिकायत की है कि उनके नाम पर कुछ लोग फेक अकाउंट चला रहे हैं। कंगना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट (Fake Account) ऑपरेट किया जा रहा है। ये अकाउंट कंगना का ऑनलाइन मैनेजर बनकर उनके फैंस को मैसेज कर रहा है।
कंगना के मुताबिक इसके पीछे चंगु-मंगू गैंग और फिल्म माफिया का ही हाथ है। कंगना ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) से भी इस मामले की जांच करने की का आग्रह किया है। कंगना ने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- आज मुझे ये पता चला है कि फिल्म माफिया मेरे नाम पर फेक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं। चंगु-मंगू गैंग से कंगना का इशारा करन जोहर से है, जिनकी आने वाली फिल्म को लेकर कंगना ने तीखी आलोचना की थी।
यह भी पढ़े:रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर करण जौहर पर भड़की कंगना
फैंस को आ रहे हैं ऐसे मैसेज
दरअसल, कंगना के फैंस को जो मैसेज शेयर किया जा रहा है उसमें लिखा है- कंगना रनौत के वेरिफाइड अकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स के आधार पर आपको चुना गया है। कंगना को आपके कमेंट्स अच्छे लगते हैं और वो आपसे बात करना चाहती हैं। मैं कंगना की ऑनलाइन मैनेजर हूं। क्या आप उनसे बात करना चाहते हैं? अगर आपको ये ऑफर पसंद आया तो मुझे नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपनी राय दें।
मेरा कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं है
कंगना ने कहा है कि मेरा कोई ऑनलाइन मैनेजर (Online Manager) नहीं है। ये चंगु-मंगू गैंग की करतूत है, जिनकी फिल्म छुट्टी के दिन भी 18 करोड़ की कमाई तक नहीं कर पाई। जबकि मणिकर्णिका ने एक दिन ही में 18 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इनके झांसे में न आएं। कंगना ने बिना किसी का नाम लिए फिल्म माफिया (Film MAfia) और चंगु-मंगू गैंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर करण जौहर की तरफ इशारा किया है। 28 जुलाई को उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज हुई।