-
Advertisement
कंगना रनौत ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को कहा चीन का पालतू जानवर
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर रोज कोई ना कोई ऊल जलूल बयान देती रहती हैं। अब लोग भी मानने लगे हैं कि कंगना रनौत ऐसा सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए करती हैं। ताजा घटनाक्रम में कंगना रनौत ने जमकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) को कोसा है। यही नहीं, कंगना रनौत ने जो बाइडन को चीन (China) का पालतू जानवर तक कह दिया है। दरअसल आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से बात की थी।
ये भी पढ़ेः पंजाबी गाने 3 पैग पर कुर्ता-पायजामा पहनकर धमाकेदार Dance कर गए अमेरिकी सैनिक-देखें Video
Look at this tail wagging, submissive, meek little pet of China, is he president of United States or a China ambassador? Shame on you American today China is world’s biggest power because you gave it that top spot it was lusting for on a platter. https://t.co/ujRz4jUbmL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 18, 2021
इस दौरान उन्होंने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन की रक्षा करने की बात कही। इसके अलावा जो बाइडन स्वतंत्र भारत और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर भी टिप्पणी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ भी की, जो कंगना रनौत को पसंद नहीं आई। ऐसे में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोसते हुए जमकर ट्विट किए और उन्हें चीन का पालतू जानवर कर कह दिया।
कंगना रनौत ने अपर ट्विटर ( Kangana Tweet) हैंडल पर लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देखो चीन के आज्ञाकारी पालतू जानवर किस तरह से पूंछ हिला रहे हैं और विनम्रता दिखा रहे हैं। कंगना रनौत ने आगे लिखा कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति है या चीन का राजदूत? शर्म करो अमेरिकी, आज चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन गया है, क्योंकि तुमने इसे वो शीर्ष स्थान दे दिया। इसी की लालसा तो चीन को थी।
कंगना यही नहीं रुकीं। कंगना रनौत ने एक और ट्विट किया। अगले ट्विट में उन्होंने लिखा कि आपको लग रहा होगा कि मैं अमेरिकी पॉलिटिक्स में रुचि रखती हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। कंगना ने आगे लिखा कि भारत में बहुत शक्तिशाली लीडरशिप है। मुझे जो बात हास्यास्पद लगती है वो यह है कि दुनियाभर के लिबरल लोगों को दब्बू और आसानी ने डर जाने वाले लीडर ही पसंद आते हैं। कंगना ने लिखा कि उन्हें पप्पू क्यों पसंद आते हैं यह बात मेरी समझ से परे है।