-
Advertisement
मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे
कोरोना के इस दौर में सभी अपने स्वास्थ्य( Health) को लेकर सावधानीबरतने लगे हैं। खास तौर पर मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance)की महत्ता सभी को समझ में आ गई है। अब लोग अपने और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर जोर दे रहा है। कोरोना काल में मेडिकल कॉस्ट( Medical cost) भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप अपने या परिवार के लिए मेडिकल इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो सही प्रोडक्ट का सलेक्शन करना बहुत जरूरी है। मांग और इंश्योरेंस क्लेम में आई तेजी के कारण प्रीमियम भी बढ़ गया है। ऐसे में अपने लिए सही प्रोडक्ट का चयन करना काफी मुश्किल हो गया है। अगर आप भी मेडिकल इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो इन बातों को अपने जहन में जरूर रखें।
यह भी पढ़ें- स्टील और प्लास्टिक पर 3 दिन तक टिका रहता है कोरोना वायरस, जानिए क्या है कारण
जब आप मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते हैं तो इसमें हर तरह की बीमारी शामिल होनी चाहिए। एक्सिडेंटल मामले को भी यह कवर करता हो। अगर आप ज्यादा उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते हैं तो प्रीमियम अमाउंट ज्यादा होगा। ऐसे में कम उम्र में ही मेडिकल इंश्योरेंस खरीदें जिससे प्रीमियम अमाउंट कम होगा। कम उम्र रहने से वेटिंग पीरियड का उचित लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही कवरेज भी ज्यादा मिलेगा।
इंटरनेट के जमाने में यूट्यूब और गूगल पर पूरी दुनिया की जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में किसी कंपनी का मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने से पहसे उसकी शर्तों के बारे में सबकुछ पता करना जरूरी होता है। अगर कोई टर्म समझ में नहीं आ रहा है तो गूगल की मदद लें। इसके अलावा प्लान का आपस में कंपेरिजन करें। इस तरह अपने लिए बेस्ट प्लान चुना जा सकता है।
मेडिकल इंश्योरेंस में अपनी जरूरत के हिसाब से उचित कवरेज खरीदें। साथ में इस बात की जानकारी जरूरी है कि हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद में कितना खर्च कवर किया जा रहा है। हेल्थ चेक-अप की सुविधा है या नहीं। वेटिंग पीरियड कितना है। ये तमाम जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदें।
इंश्योरेंस के साथ रूम रेंट की कैपिंग होती है। इसके अलावा डिडक्टेबल की जानकारी दी जाती है। अगर इसके बारे में सही जानकारी नहीं होगी तो आपको मेडिकल बिल में ज्यादा हिस्सा खुद चुकाना होगा। हर इंश्योरेंस प्लान के लिए अलग-अलग लिमिट होती है।
परिवार के सभी मेंबर का मेडिकल हिस्ट्री बताएं। किसी भी सदस्य के मेडिकल कंडीशन को छिपाएंगे तो बाद में इंश्योरेंस कंपनी परेशानी करेगीष ऐसे में क्लेम में होने वाली परेशानी से बचने के लिए मेडिकल हिस्ट्री बताएं।