-
Advertisement
शारदीय नवरात्र व्रत के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान, तभी मिलेगा पूरा फल
Shardiya Navratri Vrat 2023: हिंदु धर्म में शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) का एक विशेष महत्व है। नवरात्र के दौरान मां दूर्गा धरती पर पधारती हैं और अपने भक्तों की पूजा अर्चना से खुश होकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस साल शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ हो रहे है और 24 अक्टूबर 2023 को समाप्त होंगे। इन नौ दिनों में ज्यादातर लोग व्रत करते हैं और नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा करते है। हर दिन का व्रत मां के अलग-अलग रूप से जुड़ा है। अगर आप भी नवरात्र के दौरान व्रत रख रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है ताकि आपका व्रत टूटे नहीं और आपको व्रत और पूजा का पूरा फल मिले। आइए, जानते हैं कि नवरात्र में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- कलश स्थापना (Kalash Sthapna ) : नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है, जो नवरात्रि के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है और इसे प्रतिपदा तिथि पर ही किया जाता है।
- अखंड दीपक (Akhand Deepak): जो लोग नवरात्र व्रत रखते हैं उन्हें प्रतिपदा तिथि से लेकर दशमी तक अखंड दीपक भी जलाना चाहिए। इतना ही नहीं नवरात्र के सुबह व शाम प्रतिदिन मां दुर्गा की आरती भी की जाती है।
- मां को क्या अर्पण करेंः पूजा (Worship) के दौरान देवी मां के सभी अवतारों को लाल कपड़े पहनाने और लाल फूल चढ़ाने के साथ ही भोग भी लगाने से मां दुर्गा के प्रसन्न होने की मान्यता है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के दौरान तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए।
- 9 कुंवारी कन्याओं को भोजनः नवरात्र व्रत रखने वाले को झूठ, छल कपट जैसी भावना मन में नहीं लानी चाहिए। हमेशा सच्च बोलना चाहिए। अगर आप सप्तमी, अष्टमी या नवमी तिथि के दिन व्रत खोल रहे हैं तो इस दिन 9 कुंवारी कन्याओं को भोजन जरूर कराएं। साथ ही इस दिन माता के नाम से हवन और पूजन पूरे विधि विधान के साथ करना चाहिए।