-
Advertisement

हिमाचल में मौसम ने दिखाए तेवरः केलांग -लेह बस सेवा बंद, शिमला में भूस्खलन
कुल्लू/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों के बादल जमकर बरस रहे हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ( snowfall)भी हुई है, जिससे मौसम में बदलाव आया है। निचले इलाकों में लगातार बारिश का कारण कई जगह पर जमीन भी दरक रही है। लाहुल स्पीति के बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला और कुंजम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में रविवार को भी बर्फबारी का क्रम जारी है, जबकि घाटी में बारिश से ठंड बढ़ी है। मौसम के बदले तेवरों के चलते एचआरटीसी के केलांग डिपो ने केलांग से लेह के लिए चलने वाली बस सेवा बंद कर दी है। पिछले तीन दिनों से लेह मार्ग के तंगलंगला व बारालाचा दर्रे में हिमपात हो रहा है। हालांकि ट्रैफ़िक फिलहाल सुचारू है। लेकिन एचआरटीसी ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज बस सेवा बंद की है। दूसरी ओर शिंकुला दर्रे में भी हल्का हिमपात हुआ है। इस मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन बर्फबारी लोगों की दिक्कत बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बिगड़ा मौसम- ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों के बारिश
ब्रॉक होस्ट से विकासनगर मार्ग बंद
राजधानी शिमला में कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद होने की सूचना मिलती रहती है। पर ताजा मामला छोटा शिमला का है यहां पर ब्रॉक होस्ट से विकासनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन हुआ है और यहां पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है। पहाड़ी से सारा मलबा सड़क पर आने से वाहनों के साथ पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा खलीनी में भी एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group