-
Advertisement
KGF एक्टर यश ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती RANGE ROVER SUV
बेंगलुरू। एक्शन और मारधाड़ वाली KGF के नाम से दो हिट फिल्में देने वाले साउथ के सुपरस्टार यश ने एक नई रेंज रोवर एसयूवी कार (RANGE ROVER SUV) खरीदी है। नई गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपए है। यश की संपत्ति 79 मिलियन डॉलर बताई जाती है। अब उनके नाम से ही फिल्में बिकती हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर यश ने अपने परिवार के साथ ब्लैक कलर की शानदार कार का स्वागत किया, जिसकी कीमत कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये है। एक नई चमचमाती कार को घर लाने के बाद अपनी बीवी राधिका पंडित (Radhika Pandit) और बच्चों आयरा-याथर्व संग पोज दे रहे हैं। नई कार को घर लाने के बाद कपल की खुशी का कोई ठिकाना नही है। केजीएफ एक्टर यश ने अपने कार क्लेकशन में Range Rover SUV शामिल की है। इससे पहले वो मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और पजेरो स्पोर्ट्स जैसी कारों के मालिक हैं।
New Car🥳@TheNameIsYash #YashBoss #Yash19pic.twitter.com/4Yyvczwf8k
— MNV Gowda (@MNVGowda) June 15, 2023
ड्राइवर के बेटे से सुपरस्टार का सफर
साउथ के सुपर स्टार नवीन कुमार गौड़ा यानी यश (Yash) का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। यश के पिता कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में ड्राइवर थे। यश ने जब एक्टिंग की इच्छा जाहिर की तो परिवार वाले उनकी इस बात को लेकर खुश नहीं थे। यश की इच्छा को देखते हुए परिवार ने हामी भर दी। 16 साल की उम्र में यश बेंगलुरू आए और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया। लेकिन प्रोजेक्ट बंद हो गया। इसके बाद इन्होंने थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया और एक्टिंग की शिक्षा भी ली। एक वक्त ऐसा भी था जब वे बैकस्टेज काम करते थे और इसके लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपये मिला करते थे। साल 2005 में यश ने टीवी शो ‘उत्तरायन’ से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘नंदा गोकुला’ किया, जिसमें वे राधिका पंडित के साथ नजर आए।
यह भी पढ़े:जब ‘‘‘आदिपुरुष’’’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में वाकई हनुमानजी आ गए