-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर बोले-मेडल बाजार में नहीं काम करने से मिलते हैं
मंडी। उपचुनाव (By Election) में अब 5 दिन शेष हैं। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों तरफ से दनादन हमले किए जा रहे हैं। खासकर मंडी लोकसभा उपचुनाव में जुबानी जंग अधिक तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (BJP Candidate Khushal Thakur) ने कहा कि इस बार जन सहयोग से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर का वे सन्यास करवाकर ही रहेंगे। कौल सिंह पर जुबानी हमले करते कहा कि वे चुटकुले मारने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर खुशाल ने छेड़ा- स्थानीयता का राग, प्रतिभा को बताय बाहरी
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह पहले भी राजनीति से संन्यास लेने की बात कह चुके हैं, लेकिन इस बार द्रंग की जनता के सहयोग से उन्हें संन्यास दिलवाकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की पहचान केवल ईमानदारी और शराफत है। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राज परिवारों को ही सत्ता में देखना चाहते हैं। भेदभाव, अनाप शनाप बयानबाजी को ही राजनीति मानते हैं, जबकि बीजेपी साफ सुथरी राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेडल एक सैनिक का सम्मान होता हैं। उन्हें साथ रखना गर्व की बात है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मेडल कार्य करने से मिलते हैं, यदि बाजार में मिलते तो सभी कांग्रेसी मेडल डाल घूमते नजर आते।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page