-
Advertisement
15 मई तक पूरा होगा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का काम, नितिन गड़करी करेंगे उद्घाटन
बिलासपुर। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि हर दृष्टि से ऐतिहासिक इस फोरलेन का मई माह में शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस फोरलेन की प्रथम व सबसे बड़ी टनल कैंचीमोड़ में उन्होंने अंदर जाकर अधिकारियों से कार्यों का जायजा लिया। अनुराग ठाकुर ने बताया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन भी रिकॉर्ड समय में बनाया जा रहा है और पूरा-पूरा प्रयास है कि आने वाली 15 मई को इसका उद्घाटन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से करवाया जाएगा। इस फोरलेन के बनने से दूरी 33 किलोमीटर कम हो आएगी, जिससे लोगों के समय व धन की बचत होगी। इसके साथ ही गोबिंद सागर झील के किनारे से गुजरने वाले इस फोरलेन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा ।
स्वारघाट में बीजेपी कार्यकर्ता मिल कार्यक्रम में भी हुए शामिल
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर वर्ग तक के लोग इस फोरलेन के बनने से लाभान्वित होंगे।मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य को भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की सौगात दी और इसके लिए 1000 करोड़ रूपये का बजट भी दिया है जोकि आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का बजट रखा है जोकि साल 2014 के मुकाबले नौ गुणा ज्यादा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश के आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ किया है | इसके बाद अनुराग ठाकुर कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के लिए स्वारघाट रवाना हुए। उससे पहले विधायक रणधीर शर्मा ने हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौड़ा में उनका स्वागत किया ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group