-
Advertisement
गर्मी भी डाल सकती है Internet Speed पर असर, देखें कैसे मिलेगी स्लो स्पीड से छुट्टी
How to Boost Internet Speed : नेशनल डेस्क। तेज गर्मी सिर्फ हम इंसानों की ही नहीं बल्कि हमारे इंटरनेट की भी स्पीड (Internet Speed) पर असर डाल रही है। आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि गर्मियों के दिनों में, वाईफाई के कनेक्शन में दिक्कत आती है। दरअसल यह गर्मी के कारण हो सकता है। तेज गर्मी में वाईफाई राउटर (wifi router) का भी खास ख्याल रखना जरूरी है। अगर आप अपने वाईफाई राउटर (Wifi Router) को ठंडा नहीं रखते हैं, तो यह आपको समस्या में डाल सकता है। क्योंकि राउटर गर्म होने के बाद सारे डिवाइसेस में कनेक्टिविटी की दिक्कत आती है जिससे डिवाइस डिसकनेक्ट हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको लिए आज कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप स्लो वाईफाई की दिक्कत से बच सकते हैं।
चारों तरफ वेंटिलेशन जरूरी
सबसे पहले यह देखें कि राउटर के चारों तरफ वेंटिलेशन होती रहे। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि राउटर कहीं, किसी बड़ी चीज के पीछे न रखा गया हो जहां हवा ही न पहुंच सके। राऊटर को ऐसे शेल्फ या स्टैंड पर रखना चाहिए, जो राउटर के किनारों या नीचे के वेंट को ब्लॉक न करें और हवा पास होती रहे। ध्यान रखें राऊटर धूप में न रखा गया हो, साथ ही राउटर के ऊपर कोई भारी चीज न रखी गई हो।
कोई भारी चीज न रखें ऊपर
वाईफाई (WIFI) राउटर को कंप्यूटर, टीवी, माइक्रोवेव जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक के पास रखने से बचें क्योंकि दूसरे अप्लायंस भी हीट फेंकते हैं जिससे राउटर ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है।
काम न हो बंद करें वाईफाई मॉडम
कोशिश करें कि जब काम न हो तो वाईफाई मॉडम (Wifi Modem) को बंद ही कर दें, ताकि उसे भी इस तरह की गर्मी में कूल डाउन रहने का मौका मिलता रहे। राउटर कूल रहेगा तो अच्छे से स्पीड प्रदान कर सकेगा।