-
Advertisement
यहां के ट्रैफिक नियम हैं बेहद अलग, नहीं मानने पर भरना पड़ेगा 2.45 लाख रुपए का जुर्माना
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर एक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना चाहिए। हर देश में अलग-अलग ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) बनाए गए हैं, जो कि वहां के लोगों को मानने पड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि किसी जगह पर चलती गाड़ी छोड़ देना भी आपको भारी पड़ सकता है। मुंबई में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अगर किसी गाड़ी की बेवजह चलती हुई देख ले तो उस पर जुर्माना लगा सकती है। हालांकि, ये नियम तब लागू होता है जब किसी की कार ट्रैफिक सिग्नल पर काफी देर से पार्किंग में खड़ी हो।
स्पेन में ट्रैफिक नियम काफी अलग हैं। स्पेन में अगर लोग बिना ब्लैक सनग्लासेस (Black Sunglasses) लगाए ड्राइविंग करते हैं तो उन्हें इसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है। हालांकि, इस नियम को बनाने के पीछे एक बड़ी वजह है कि यहां कि सरकार का मानना है कि सन ग्लास पहनकर गाड़ी चलाने से धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसे होने से रोका जा सकता है। वहीं, थाईलैंड में अगर कोई भी लड़की या लड़का टॉपलेस या शर्टलेस होकर ड्राइविंग करता है तो उसे भारी चालान भरना पड़ेगा। इसके अलावा रूस में अगर कोई गंदे तरीके से ड्राइविंग कर रहा है तो उसको करीब 2,693 रुपए का चालान भरना पड़ता है।
यह भी पढ़े:इस खिलाड़ी पर BCCI ने लगाया 24 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
इतना ही नहीं ब्रिटेन में सीट बेल्ट ना बांधने को दोषी पाए जाने पर 45000 रुपए जुर्माना लगा सकता है। वहीं, अगर किसी सड़क हादसे में किसी की गाड़ी से किसी की मौत हो जाती है तो ड्राइवर को 14 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। ऐसा ही अमेरिका में होता है, वहां ऐसे अपराध के लिए 2.45 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है और 25 साल तक के लिए जेल की भी हो सकता है। वहीं, अगर सिंगापुर में रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर गाड़ी जब्त हो सकती है।