-
Advertisement
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की है चाहत तो इस पर डालें नजर, सिंगल चार्ज में 25 KM तक चलता है ये स्कूटर
नई दिल्ली। विदेशों के बाद अब भारत में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। दिल्ली बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी ने इसी कड़ी में नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी SE को लॉन्च कर दिया है। KOMAKI SE नाम का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3KW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 100 से 125 किलोमीटर तक चलेगा। कंपनी का दावा है कि कोमाकी SE की लिथियम आयन बैटरी फुल चार्ज होने में सिर्फ 1.5 यूनिट्स बिजली की खपत होगी। दिखने में यह स्कूटर बेहद आकर्षक है।
यह भी पढ़ें: सूरज पर चढ़ा जंबो जेट, गलती से क्लिक हुई खूबसूरत Photo ने जीता सबका दिल, आप भी देखिए
कई हाईटेक फीचर्स से लैस कोमाकी SE स्कूटर का टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स (Riding modes) दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह स्कूटर चार कलर – गार्नेट रेड, डीप ब्लू, मेटालिक गोल्ड और जेट ब्लैक में उपलब्ध है। कोमाकी SE में फ्रंट स्टोरेज स्पेस दिया गया है साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। सबसे अहम इसमें एक डेडिकेटेड क्रूज कंट्रोल स्विच दिया गया है, जो भारत में उपलब्ध दूसरे स्कूटर में नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।
स्कूटर में एलईडी डिस्प्ले, मल्टीमीडिया कंट्रोल स्विच और इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर मिलता है। साथ ही इसमें रिमोट लॉकिंग और एंटी थीफ्ट सिस्टम (Remote locking and anti theft system) दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए कोमाकी में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में कोमाकी SE का मुकाबला ओकिनावा आईप्रेज प्लस, एम्पीयर मैग्नस प्रो, बीगॉस बी8, ओडिसी हॉक लाइट जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट लुक बेहद शानदार है। आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की चाहत रखते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group